उत्तर भारत समेत कई राज्यों में हो रही भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों के रेट फिर से आसमान छूने लगे हैं।। इससे किचन का बजट गड़बड़ाने लगा है। बारिश के कारण दिल्ली की सब्जी मंडियों में सब्जियों की आवक घट गई है। व्यापारियों का दावा है कि दो से तीन दिनों के अंदर सब्जियों के दाम और बढ़ जाएंगे। वहीं, हिमाचल प्रदेश में ज्यादा बारिश होने के चलते सेब की सप्लाई भी प्रभावित हुई है।
जिससे उसके दाम तेज होने की आशंका बनी हुई है।दिल्ली में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों से सब्जियों की आपूर्ति होती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गोभी, शिमला मिर्च, भिंडी सहित कई सब्जियां खराब हो गई हैं। इससे इनकी आवक मंडी में कम हो गई है, जिससे कीमतों में वृद्धि हुई है