आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे हमारे जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है. इसका जीता-जागता उदाहरण हेल्थ सेक्टर है, जहां टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ा है. इसी बीच चीन से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. चीन में एक सर्जरी 5 हजार किलोमीटर की दूरी से रोबोट्स की मदद से की गई है. इसमें एक पीड़ित के फेफड़े से ट्यूमर निकाला गया है. ऑपरेशन के वक्त सर्जन शंघाई में थे जबकि पीड़ित और सर्जिकल रोबोट झिंजियांग के कशगर में थे. शंघाई और कशगर के बीच 5000 किलोमीटर की दूरी है. इस पूरे ऑपरेशन को Luo Qingquan डॉक्टर ने लीड किया.
डॉक्टर लुओ किंगकुआन के अनुसार, यह तकनीक भविष्य में दिखाती है कि लोग कैसे बिना कहीं जाए अपना इलाज करा सकते हैं। यह चीन का पहला अस्पताल है, जहां रोबोट की मदद से चेस्ट की सर्जरी की गई है। रोबोट सर्जरी के साथ ही शंघाई चेस्ट हॉस्पिटल में टेक्नोलॉजी में रिसर्च और डेवलपमेंट कर रहा है. आपको बता दे कि भारत में भी इस तरह का सर्जिकल रोबोट सिस्टम मौजूद है. इस रोबोट सिस्टम को SSI Mantra ने बनाया है, जो कि सुधीर श्रीवास्तव ने डेवलप किया है.इस रोबोटिक सिस्टम की खासियत है कि डॉक्टर बिना मरीज के पास होते हुए भी उसकी सर्जरी कर पाएंगे. इस मॉड्यूलर डिजाइन वाले रोबोट के 5 हाथ हैं, जिन्हें अलग भी किया जा सकता है. भारत में रोबोट के जरिए सर्जरी सिर्फ 40 किलोमीटर दूरी से की गई है