भारत समेत दुनिया के कई देशों में आज फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। मुश्किल के समय काम आने वाले इंसान को ही सच्चा दोस्त कहा जाता है। ऐसी ही सच्ची दोस्ती राजनीति में भी कई बार देखने को मिली है। वैसे तो राजनीति में कहा जाता है कि न कोई स्थाई दोस्त है न दुश्मन, लेकिन कुछ नेता ऐसे भी रहे जिनकी दोस्ती के किस्से काफी मशहूर रहे।
अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी: भाजपा की स्थापना और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नरेंद्र मोदी और अमित शाह: गुजरात से लेकर केंद्र तक, भाजपा को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया: दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव लाया, विशेषकर शिक्षा नीति में। ये दोस्तियां राजनीतिक जगत में मिसाल बनी हैं।