सोमवार 26 सितंबर की दोपहर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर रामपुर चानन में आशा की मासिक बैठक उत्प्रेरक नुसरत प्रवीण के देख रेख में किया गया। इस दरम्यान राकेश कुमार (वीबीडीएस) वेक्टर वॉर्न डिजीज सुपरवाइजर, बीसीएम नुसरत प्रवीण, एम ओ आई सी रौशेक कुमार, केअर इंडिया के द्वारा सीएससी चानन में फलेरिया का एमएनडीपी कीट ( गमला, मग,मलहम,रूई,बैंडेज,तौलिया,साबुन) का वितरण किया गया। इस कीट को लेने इटौन से सकुनी देवी, कुंदर पंचायत रेवटा से नरेश साव,कुंदर पंचायत रेवटा से लगनी देवी समेत अन्य लोग पहुंचे। दी गई जानकारी में कुल 50 कीटो का वितरण किया जाना है।
Posted inBihar