बलि स्थल,न्यास समिति ऑफिस सहित कई दुकानें हुई जलमग्न प्रशासन और मंदिर न्यास समिति द्वारा श्रद्धालुओं को किया जा रहा है सावधान लगातार तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश के बाद जिले भर के सभी नदियों और जल स्रोतों ने लिया रौद्र रूप।वही इस बारिश से देश के जाने माने प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित दामोदर नद और भैरवी नदी भी अपने रौद्र रूप में दिख रहे है।
बता दे की इस समय माँ छिन्नमस्तिका मंदिर के गर्भ गृह के प्रांगण में पानी पहुंच चुका है।बलि स्थल,न्यास समिति कार्यालय सहित कई दुकानें जलमग्न हो चुकी है।ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे माँ गंगा स्वम भगवती के चरण पखारने को आतुर हो रही हो।वही।इधर नदियों में उफान को देखते हुए मंदिर न्यास समिति एवम प्रशासन की ओर से समय समय पर श्रद्धालुओं को माइकिंग कर पानी में जाने से मना किया जा रहा है जिससे,किसी भी तरह की अनहोनी न हो सके।