गुरुवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का असर आसनसोल औद्योगिक क्षेत्रों के साथ-साथ रानीगंज खनन क्षेत्रों पर भी पड़ा। लगातार भारी बारिश के कारण क्षेत्र के विभिन्न इलाके के लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है,रानीगंज के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई कई घरों में घुसा पानी । बहुत से लोगों को घर से सुरक्षित निकाल गया है और बहुत से लोग अभी घर में फंसे हुए हैं। कारपोरेशन के तरफ से स्थानीय जो लोग फंसे हैं। उनको सारी व्यवस्था दी जा रही है। लोग परेशनी में हैं।
रानीगंज के हुसैन नगर में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है लोग परेशान है स्थानीय लोगों ने कारपोरेशन के द्वारा हुए ट्रेन के कार्यों को लेकर उठाए सवाल इस विषय में स्थानीय काउंसलर नेहा साव ने कहा कि राहत कार्य लगातार चल रहा है लोगों को सुरक्षित जगह में रखने की व्यवस्था की गई है कोशिश किया जा रहा है कि किसी प्रकार की समस्या लोगों को ना हो वहीं इस विषय में वार्ड 89 के पार्षद सह बोरो चेयरमेन मुजम्मिल शहजाद अंसारी ने कहा कि किसी भी तरकीके अप्रिय घटना नहीं घटी है राहत कार्य लगातार चल रहा है आसनसोल से एनडीआरफ की टीम बुलाई गई है लोगों के रहने और खाने-पीने के लिए सुरक्षित जगह का व्यवस्था किया गया है किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं है और रही ड्रेन की समस्या ड्रेन की क्षमता से बाहर पानी का सीसाव हो रहा है