गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। तेज बारिश के कारण एयरपोर्ट की बिल्डिंग जलमग्न हो गई और चारों ओर पानी ही पानी भर गया। इस स्थिति ने न केवल यात्रियों बल्कि एयरपोर्ट स्टाफ के लिए भी भारी समस्याएं उत्पन्न कर दीं। यात्रियों को फ्लाइट छूटने की चिंता में पानी से भरी सड़कों से होकर एयरपोर्ट पहुंचना पड़ा, लेकिन वहां टर्मिनल के अंदर भी पानी भर जाने से वे हैरान रह गए।
पायलट ने अपनाई अनोखी तरकीब: स्पाइसजेट एयरलाइंस के पायलट ने जब कैब से उतरते ही एयरपोर्ट पर चारों ओर जलमग्न दृश्य देखा, तो उसने तुरंत एक कर्मचारी को बुलाया और लगेज ट्रॉली लाने को कहा। जैसे ही कर्मचारी ने ट्रॉली लाकर दी, पायलट उस पर सवार हो गया। कर्मचारी ने ट्रॉली को पानी में खिसकाया, जिससे पायलट सुरक्षित तरीके से पानी पार कर सके। इस दौरान पायलट तो पानी में भीगने से बच गए, लेकिन कैब चालक और कर्मचारी को भीगना पड़ा।