भारत की टेलीकॉम स्टार्टअप और कंपनियां सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी तकनीक का लाइव ट्रायल करने के लिए बातचीत शुरू कर चुकी हैं. ये ट्रायल करीब एक से तीन महीने में शुरू हो सकते हैं और इनमें प्राइवेट नेटवर्क पर भी ध्यान दिया जाएगा. इससे जियो और एयरटेल को टेंशन हो सकती है, क्योंकि भारत में अभी जियो और एयरटेल ही हैं, जो 5जी सर्विस दे रहे हैं. अगर बीएसएनल आता है तो इनके ग्राहक हाथ से छूट सकते हैं.
ये प्रोजेक्ट मुख्य रूप से बीएसएनएल के पास मौजूद 700 मेगाहर्ट्ज बैंड का इस्तेमाल करेंगे और इन्हें दिल्ली के कनॉट प्लेस, बेंगलुरु में सरकारी दफ्तरों और कैंपस के अंदर, राष्ट्रीय राजधानी में संचार भवन और जेएनयू कैंपस के आसपास, आईआईटी दिल्ली, चेन्नई के कुछ हिस्सों, इंडिया हैबिटेट सेंटर या गुड़गांव के कुछ हिस्सों, आईआईटी हैदराबाद कैंपस आदि जगहों पर प्रस्तावित किया गया है.