विकास खण्ड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चरदा में ग्राम निधि जैसे कि प्रधान को कुबेर का खजाना ही मिल गया हो। विकास के नाम पर ग्राम निधि के धनों का दुरुपयोग पर बीडीओ कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं। सम्बन्धित जे.ई. व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से सरकारी धनों का खूब बंदरबाँट किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के मजरा ग्राम कटरा के ग्रामीणों का कहना है कि मात्र दो दिन पूर्व हुआ गाँव में इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य में भारी अनियमतायें बरती गयीं हैं। मानक विहीन हुये इंटरलॉकिंग निर्माण दो दिन में ही धराशायी हो गया। ऐसे में विकास के नाम पर सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। जो गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर सवाल यह उठता है कि बीडीओ साहब कुंभकरण की नींद से जागेंगे या नहीं। चूंकि जब इसी तरह से मानक विहीन निर्माण कार्य किया जाता रहेगा तो फिर एक साल बाद वही काम बारम्बार दोहराया जाता रहेगा। और फिर बजट के खजाना को खाली किया जाता रहेगा। अब देखना यह है कि कोई कार्यवाही होगी या फिर सरकारी निधियों के धनों का ऐसे विकास के नाम पर बंदरबाँट ही होता रहेगा।
Posted inuttarpradesh