राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को शुरू हो रहे राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। इस सम्मेलन में तीन नए आपराधिक कानूनों, उच्च शिक्षा में सुधारों और आदिवासी क्षेत्रों में विकास पर चर्चा होगी। पीएम मोदी होंगे शामिल अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मु की अध्यक्षता में होने वाली राज्यपालों का पहला सम्मेलन होगा।
इस सम्मेलन में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कुछ केंद्रीय मंत्री, पीएमओ के वरिष्ठ अफसर, कैबिनेट सचिव व अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।