आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस ने तीन सतिर अपराधी को बराकर के एक धर्मशाला से किया गिरफ्तार । पकड़े गए तीनो अपराधी मेहंदी हासन, सिराज सिद्धकी ,इडानी खान , बिहार बक्सर के रहने वाले है ,ये तीनो सातिर अपराधी मंगलवार की संध्या सात बजे के आसपास बराकर कल्याणेश्वरी रोड स्थित अग्रसेन भवन में एक महीना के किराए पर रूम लेने की बात पर रूम बुक करवाया,मेहंदी हासन के आधार कार्ड के साथ सिराज इडाणी, रुके हुवे थे, जिन्हे स्थानीय मनबड़िया का एक ओटो चालक अपना नजदीकी बताकर धर्मशाला में ठराया था, बुधवार की सुबह बराकर पुलिस को इस मामले की सूचना मिली की बिहार पुलिस पर गोलीकांड कर फरार अपराधी बराकर में छिपे है, जहा ऐएसआई संदीप
मुखर्जी ने सघन छापामारी अभियान चलाकर अपने हिरासत में लिया, क्या है घटना,घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 24 जुलाई को रालोजपा नेता अनवर अली खान हत्या कांड में पेसी के लिए आए मुख्य आरोपी फोटु खान की हत्या करने के उद्देश्य से इन तीन अपराधी सहित दो आरोपी आरिफ खान और रजनीश पाचो ने शेराघाटी न्यायालय में गोली कांड की घटना को अंजाम दिया था, जहा फोटु खांबको बचाने के दौरान एक सिपाही को हाथ में गोली , जहा अपराधी और पुलिस के बीच चली तंडतोड गोली की घटना में पुलिस दो लोगो को गिरफ्तार किया था, जिनमे एक नाबालिक था, इस घटना के बाद से ही पाचों अपराधी फरार चल रहे थे, जिनमे बुधवार को बराकर पुलिस और बिहार पुलिस ने तीन को बराकर के अग्रसेन भवन में भाड़े के रूम से गिरफ्तार किया, वही आरिफ खान गया और मुख्य सातीर अपराधी रजनीश को जो वांछित है जिसे गया पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी,