राजकीय श्रावणी मेला 2024: उपायुक्त विशाल सागर की प्रेसवार्ता

राजकीय श्रावणी मेला 2024: उपायुक्त विशाल सागर की प्रेसवार्ता


राजकीय श्रावणी मेला, 2024 को लेकर उपायुक्त विशाल सागर ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन देवघर श्रावणी मेला 2024, 22 जुलाई से शुरू हुई थी तब से लेकर लगातार बड़ी संख्yया में कांवरियों द्वारा देवघर के बाबा मंदिर में जलाअर्पण किया जा रहा है 22 जुलाई से 30 जुलाई तक का आंकड़ा जिला प्रशासन ने जारी किया है डीसी विशाल सागर ने बताया कि इन नौ दिनों में 13 लाख 70019 बाबा का जलपान किया है इनमें से 849785 गर्भ गृह से तथा 5 लाख 5 लाख 2379 बाहरी अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा के

साथ-साथ मंदिर के आय स्रोत में भी वृद्धि हुई है अभी तक कुल एक करोड़ 10 लाख 78 000 की आमदनी बाबा मंदिर को विभिन्न स्रोतों से आई है अभी तक के श्रावणी मेला में परिवहन विभाग विद्युत विभाग द्वारा लगभग 62 लख रुपए का राजस्व वसूली किया गया है इतना ही नहीं नगर निगम ने भी लगभग 34 लाख 76 000 हजार का राजस्व वसूल है वहीं प्रेस वार्ता में मौजूद एसपी अजीत पिटर डुंगडुंग ने बताया कि पूरा मेला क्षेत्र में 22 क्यू आर टीम एटीएस की दो टीम डॉग स्क्वाड और बड़ी संख्या में पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है मेला क्षेत्र में पॉकेट मेरी से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती भी जगह-जगह की गई है एसपी और डीसी ने बताया कि जिस तरह से पहले दो सोमवारी का सफल संचालक को देखते हुए बाकी के बच्चे अन्य सोमवारी से भी बेहतर और सुरक्षित श्रद्धालुओं को जलपान किया कराया जाएगा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *