विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के नौवे दिन कच्ची काँवरिया पथ से बाबाधाम मंदिर तक केसरिया रंग से रंग गया है। कावरियों के द्वारा कांवर में महाकालेश्वर स्थित भोलेनाथ के मंदिर की आकृति एवं प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । कच्ची कांवरिया पथ में कलकत्ता के हुगली से आये रिषड़ा काँवरिया संघ के द्वारा 10 लोगों के जत्था के साथ लाये गये उज्जैन के महाकालेश्वर धाम
मंदिर के स्ट्रक्चर कच्ची काँवरिया पथ में शिव भक्तों को आकर्षित कर रही है । इस अवसर पर कच्ची कांवरिया पथ में कलकता के अभिजीत बम ने बताया की हम लोग पिछले दो सालों से जा रहे है पिछले साल हम लोग तारकेश्वर धाम का कावर लेके गए थे इस बार उज्जैन के महाकालेश्वर का कावर लेके जा रहे है इस कावरको बनाने में 20 दिन लग गए और इसका लागत 30 हजार रूपए खर्च हुआ जिसका वजन 150 किलो का है ।