जनपद बहराइच थाना रामगांव में आगामी त्योहार नवदुर्गा पूजा (दशहरा ) शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर थाना रामगांव मे थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौजूद सभी संभ्रान्त नागरिकों ने आशा जताई कि पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी जनपद में नवदुर्गा पूजा (दशहरा ) का त्योहार भाई-चारे के साथ मनाया जायेगा। वही बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जनपद अपनी अलग पहचान रखता है। उन्होने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शान्तिपूर्ण ढंग से हिल-मिल कर त्योहार मनायें। त्योहार में कोई भी नई परम्परा न कायम की जाए, जिससे अमन-चैन का खतरा हो। उन्होने सभी लोगो से अपील की है त्योहार के अवसर पर कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे एक-दूसरे की भावनाएं आहत हो। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जिले के अमन-चैन से खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र में बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नही निकलेगा, यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शान्ति समिति बैठक में तय हुए बिन्दुओं की अनदेखी करके कोई भी ऐसा कार्य जिसमें अमन-चैन में बाधा उत्पन्न होने की सम्भावना हो, करने की कोशिश करेगा तो निश्चित ही उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो।
Posted inuttarpradesh