तोपचांची प्रखंड के खरियो पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय का घेराव करते हुए मुखिया मदन मंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि फरवरी माह में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के तहत पंचायत भवन में कैंप के दौरान अपना अपना आवेदन जमा किया गया था लेकिन इतने माह बीत जाने
के बाद भी हमलोगों के पेंशन की स्वीकृति प्रदान नहीं की गई. ग्रामीणों ने बताया कि जिनका जिनका आवेदन कैंप के बाद जमा किया गया था उनके पेंशन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है लेकिन हमलोगों का अब तक पेंशन चालू न होना कई सवालिया निशान को जन्म देता है, ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर धनबाद उपायुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलने की बात कही है. वहीं इस संबंध में मुखिया ने बताया कि इस योजना के तहत 155 लोगों का आवेदन जमा किया गया था जिसमें 72 लोगों की स्वीकृति मिली है.