शनिवार 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर की राव आईएएस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत हो गई थी. इन छात्रों की मौत ने कोचिंग मंडी का कड़वा सच एक बार फिर समाज के सामने ला दिया. ठीक, ऐसे मौके पर इन कोचिंग सेंटर्स की पहचान से जुड़े चर्चित चेहरे जैसे अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति को लेकर छात्र सवाल उठाने लगे. सोशल मीडिया पर छात्र इस मौन पर भी तंज कस रहे थे. खैर घटना के तीन दिन बीतने और उनकी दृष्टि कोचिंग सील होने के बाद छात्रों में सुविख्यात विकास दिव्यकीर्ति का बयान सामने आया है. इस बयान में उन्होंने अपना पक्ष रखा है. आइए इसमें से खास बातें जानें.
सबसे पहले प्वाइंट में उन्होंने अपना पक्ष देरी से रखने पर अफसोस जताते हुए कहा कि हम नहीं चाहते थे कि अधूरी जानकारी के आधार पर कुछ कहें. इस देरी के लिये माफी भी मांगी. उन्होंने शनिवार की घटना पर कहा कि पीड़ित परिवारों के हम साथ हैं, यदि हम किसी भी तरह उनके लिये कुछ कर सकेंगे तो कृतज्ञता महसूस करेंगे
दिव्यकीर्ति ने आगे कहा कि इस दुर्घटना को लेकर विद्यार्थियों में जो रोष दिख रहा है, वह पूरी तरह न्यायसंगत है. बहुत अच्छा होगा यदि इस रोष को सटीक दिशा मिले और सरकार कोचिंग संस्थाओं के लिये निश्चित दिशानिर्देश लागू करे. इस संबंध में हम सरकार के साथ सक्रिय सहयोग करने को तत्पर हैं