त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 I

न्यूज इंडिया 24 आगर मालवा जिला ब्यूरो चीफ सतीश घावरी

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022
मतदान सामग्री लेकर मतदान दल पहुंचे मतदान केन्द्र
तृतीय चरण में सुसनेर एवं नलखेड़ा विकास खंड में आज होगा मतदान, 01 लाख 54 हजार 725 ग्रामीण मतदाता करेंगे मतदान
आगर-मालवा, 07 जुलाई/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के तृतीय चरण में आगर-मालवा जिले के विकास खंड नलखेड़ा एवं सुसनेर में 08 जुलाई को पंचायत चुनाव के मतदान सम्पन्न करवाने हेतु मतदान सामग्री लेकर मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे चुके है। सुसनेर एवं नलखेड़ा विकास खंड के कुल 01 लाख 54 हजार 725 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जिला एवं जनपद सदस्य तथा सरपंच-पंच को चुनने के लिए करेंगे। मतदान के लिए कुल 298 मतदान केन्द्र बनाएं गए है तथा रिजर्व सहित 1655 मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सुसनेर विकास खंड के लिए मतदान दलों को गुरूवार को प्रातः 07ः00 बजे से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सुसनेर एवं नलखेड़ा विकास खंड के लिए मतदान दलों को शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा से मतदान सामग्री वितरित कर चुनाव वाहनों से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। मतदान दलों द्वारा मतदान केन्द्रों पर पहुंचते ही ओके रिपोर्ट दी गई। मतदान सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न करवाने के लिए अग्रिम शुभकामनाओं के साथ मतदान दलों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
एक पहचान-पत्र साथ में लाना अनिवार्य
मतदान हेतु मतदान केन्द्रों पर पहचान स्थापित करने हेतु मतदाता को आयोग द्वारा विहित 23 पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान-पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। मतदाता बूथ पर आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज जिसमें वोटर स्लिप, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया मतदाता पहचान-पत्र, आधार कार्ड, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड (सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी), बैंक/किसान/डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज़ जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण-पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, तेंदूपत्ता संग्राहक पहचान-पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान-पत्र (पी.एन.एन. कार्ड), राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी आद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान-पत्र, छात्र पहचान-पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अ.जा./अ.ज.जा./ अन्य पिछड़ा वर्ग/अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज़ जैसे- भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक, विधवा/आश्रित प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान-पत्र और रोजगार गांरटी योजना में जारी फोटोयुक्त जॉबकार्ड से अपनी पहचान स्थापित कर सकता है।
मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 के तृतीय चरण के मतदान दिवस 08 जुलाई को निर्वाचन क्षेत्र नलखेड़ा एवं सुसनेर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे की निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *