रामलीला ग्राउंड में सनातन धर्म रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला शुभारंभ के अवसर पर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि रामायण से सभी को प्रेरणा मिलती है। श्रीराम सभी के लिए आदर्श हैं। प्रत्येक व्यक्ति को श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए। रामायण में भाइयों का प्रेम और आज्ञा पालन करने की सीख मिलती है । श्रीराम की लीलाएं मार्ग दर्शन करती हैं। उन्होंने कहा कि अब समय एकजुटता का है आप सभी आपसी मतभेद भुलाकर एकता का परिचय दें। वहीं इस अवसर पर कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया और कार्यक्रम का संचालन विहिप के राजकुमार सक्सेना ने किया। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर, रामलीला कमेटी अध्यक्ष विजेंदर सैनी, योगेश सैनी, संजय ठाकुर, गजेंद्र सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मकसूद लाला, आदि मौजूद रहे।
Posted inuttarpradesh