विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान कई कांवरियों का जत्था देवी- देवताओं की आकर्षक प्रतिमा को कांवर पर लेकर बाबाधाम जा रहे हैं। इसी क्रम में कोलकाता से खोलानाथ महादेव कांवरिया संघ के 45 कांवरियों का जत्था बाबा भोलेनाथ को दूल्हा बनाकर नंदी पर बिठाकर बाबाधाम ले जा रहे हैं। नंदी पर बाबा भोलेनाथ की आकर्षक प्रतिमा कमरिया मार्ग में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मार्ग में जगह-जगह आकर्षक कांवर को देखने की भीड़ लगी गई।
बाबा भोलेनाथ एवं नदी के माथे पर पगड़ी बांधे हुए हैं । जत्था के संदीप यादव ने बताया कि उज्जैन के महादेव थीम पर प्रेरित होकर बाबा भोलेनाथ को दूल्हा बनकर नंदी पर सवार कर बैधनाथ धाम ले जा रहे हैं । आगे बताया कि प्रत्येक सोमवार को उज्जैन में बाबा भोलेनाथ की पालकी इसी तरह निकाली जाती है । वहीं अजीत साह ने बताया कि नंदी एवं भोलेनाथ के सजे कांवर बनाने में एक माह का समय लगा तथा लगभग एक लाख बीस हजार रुपए खर्च आए।