धनबाद: सुरज महतो ने बाघमारा के विकास और रोजगार पर जोर दिया 

धनबाद: सुरज महतो ने बाघमारा के विकास और रोजगार पर जोर दिया 

बाघमारा के हर घर के एक युवा को रोजगार से जोड़ना व क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है,उक्त बातें जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो ने काको मोड़ (कतरास) स्थित कार्यालय में जन शक्ति दल के प्रथम स्थापना दिवस समारोह के दौरान कहा ,श्री महतो ने कहा कि बाघमारा में अभी तक के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ लूटने का कार्य किया है,बाघमारा की जनता का आशीर्वाद मिला तो बाघमारा से रंगदारी, गुंडा गर्दी से निजात दिलाने का एलान किया,श्री महतो ने यह भी कहा कि बाघमारा में ट्रकों में भर भर कर बेरोजगारो को बाहर जाने को विवश है,बाघमारा में सिर्फ लूट मचा है,अपराध इस कदर हावी है कि कब किसकी कहा पर हत्या,अस्मत लूटने की घटना घट जाय कोई नही जानता है,इस लिये बाघमारा की जनता ने इस बार जन शक्ति दल से साथ विकसित बाघमारा का निर्माण में अपना योगदान देने के लिये संकल्प ले लिया है , यह

आज के कार्यक्रम से अंदाजा लगाया जा सकता है।सेवा का मौका मिला तो बाघमारा का दिशा जरूर बदलने का कार्य करेंगे। इसबार जन शक्ति दल को मौका दे,ये पार्टी नही समाज के उत्थान के दिशा में कार्य करेंगे। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने कहा कि झारखंड बनने के बाद 2 बार जलेश्वर महतो 3 बार ढुलू महतो को जीताकर लोगो ने देख लिया, बाघमारा में कुछ विकास नही हुआ,इस बार बाघमारा की जनता सुरज महतो को मौका देना चाहती है। मौके पर जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो , देव नारायण सिंह, पूर्व मूखिया प्रतिनिधि महादेव दास,समाजसेवी राम नारायण श्रीवास्तव, सेतु पांडेय, सरजू राम,संजय अग्रवाल,मो शाहबुद्दीन, प्रभात मिश्रा, सुनील सिंह,विकास पासवान, सत्येंद्र चौहान, पूर्णेन्दु तिवारी, मो रहमत,मो अताउल्ला,गणेश रजवार,मो सुल्तान,निर्मल सिंह,मो अमजद,मो अफरोज, दिलखास,रणधीर महतो,सोनू सिंह,बलराम महतो,अदित्या हजाम, सुरेश महतो,साजन महतो,कुणाल महतो,पप्पू कुमार,राम बाबू,राजबीर सिंह,पंकज महतो,सोनू शर्मा,पूजा देवी,किरण देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की संचालन अमर तिवारी अध्यक्षता सम्पु पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम के बाद संगठन के सक्रिय सदस्य ने भावी विधायक सुरज महतो का तस्वीर प्रदान किया श्री महतो ने तस्वीर को देखकर प्रसन्न हुए धन्यवाद कहा।कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *