तेतुलमारी: चंदौर पहाड़ी तेतुलमारी (धनबाद) निवासी सुशील निषाद ने 36 दिन में पैदल यात्रा करके बागेश्वर धाम(बालाजी धाम) पहुच कर एक मिशाल कायम किया है, सुशील निषाद ने तेतुलमारी के सुभाष चौक पर बताया कि वे 18 जून 2024 को पैदल यात्रा शुरू की थी,सुशील आज तेतुलमारी अपने जन्मस्थल पहुंचे जहाँ लोगो ने जोरदार स्वागत किया,इस दौरान सुशील ने बताया
कि सनातन धर्म के प्रति लोगो मे जागरूकता उत्पन्न करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है ,मैंने 36 दीन की पैदल कवर यात्रा पूरा करने में सफलता पाई है,जिसमे सभी का सहयोग के कारण मेरा हौसला कम नही होने दिया।साथी गण पल पल का रिपोर्ट रखता था। मौके पर मुखिया अशोक ठाकुर,जय कुमार, आर सिंह, अजय साहनी , चंचल निषाद, राजू मल्लाह, जलेशर तुरी,संजय निषाद, दिलीप निषाद, मनोज निषाद ,उमेश रवानी सहित अन्य सैकड़ो लोगो ने उत्साह के साथ जोरदार स्वागत किया ।