Paris Olympics 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इसमें AI का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो गेम्स के दौरान काफी अहम रोल अदा कर रहा है. इसकी मदद से एक्टिविटी ट्रैकर से लेकर साइबर क्राइम तक को रोका जा रहा है. साथ ही हाईलाइट वीडियो को क्रिएट किया जा रहा है. एक मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया गया है. पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के लिए AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने वर्ल्ड वाइड ओलंपिक पार्टनर अलीबाबा के
साथ पार्टनरशिप की है, जो मल्टी कैमरा रीप्ले सिस्टम प्रोवाइड कराएगा, जो AI पावर के साथ आते हैं. IOC ने इस साल अप्रैल में Olympic AI Agenda पेश किया था. अब यह AI पेरिस ओलंपिक गेम्स के दौरान अहम रोल अदा कर रहा है. IOC प्रेसिडेंट के मुताबिक, वे AI का इस्तेमाल ओलंपिक गेम्स को और ज्यादा टिकाउ बनाना चाहती है. पहली बार AI की मदद से डेटा कैप्चर होगा और एनर्जी को मैनेज किया जाएगा. AI की मदद से टैलेंट पहचानने में नया मौका मिलेगा. इस प्रोजेक्ट को साल 2025 में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. इसकी मदद से AI स्पोर्ट्स में एक्सेस किया जा सकेगा.