दक्षिण कश्मीर में पंडितों के 3 घर जलकर राख, पुलिस को साजिश की आशंका!

दक्षिण कश्मीर में पंडितों के 3 घर जलकर राख, पुलिस को साजिश की आशंका!

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग जिले के मट्टन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे में पंडित समुदाय के 3 आवासीय ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए. यह घटना 28 और 29 की रात को हुई. संपत्तियां उन परिवारों की थीं, जो 90 के दशक की शुरुआत में पलायन कर गए थे और इसलिए उन्हें बंद कर दिया गया था.  पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. इलाके में बंकर के साथ चौबीस घंटे सुरक्षा तैनात है. हालांकि, तोड़फोड़ की संभावना से इनकार नहीं किया गया है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है.

पिछले महीने 24 तारीख (जून) को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर इलाके में भीजानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया. आग लगने की यह घटना बोहोरी कदल डाउनटाउन इलाके में सामने आई थी. आग से कई रिहायशी घर और व्यावसायिक संपत्तियां (Commercial Property) जलकर खाक हो गई.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *