रानीगंज
जाहिद अनवर की रिपोर्ट
रानीगंज में हुआ डायबिटीज केयर सेंटर का उद्घाटन
अक्टूबर महीने से शुरू हो जाएगा ओपीडी
रानीगंज के लायंस क्लब में रानीगंज लायंस रामअवतार बाजोरिया मेमोरियल डायबिटिक केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया जिसमें रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी लायंस इंटरनेशनल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए पी सिंह आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने डायबिटिक केयर सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया । इनके अलावा यहां संजय बाजोरिया केपी चटर्जी विष्णु बाजोरिया सहित रानीगंज लायंस क्लब के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे । आपको बता दें कि डायबिटीज केयर सेंटर में डायबिटीज के रोगियों के लिए ओपीडी अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगा । अस्पताल के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर पीआर घोष ने बताया की भारत में डायबिटीज के रोगियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए लायंस क्लब की तरफ से रानीगंज में इस डायबिटीज केयर सेंटर का निर्माण किया गया है ताकि इस क्षेत्र में डायबिटीज के मरीजों का सही तरीके से इलाज हो सके इसीलिए लायंस क्लब के पूर्व सदस्य लायन राम अवतार बाजोरिया मेमोरियल डायबिटीज केयर सेंटर का आज उद्घाटन किया गया यहां शुरुआत में ओपीडी सेंटर खोला जाएगा फिर धीरे-धीरे इसे एक संपूर्ण डायबिटीज अस्पताल में तब्दील किया जाएगा ठीक वैसे ही जैसे रानीगंज आई हॉस्पिटल में किया गया है । उन्होंने कहा कि यहां जो भी चिकित्सक आएंगे वह विश्वस्तरीय चिकित्सक होंगे फिलहाल स्थानीय चिकित्सक ही लोगों का इलाज करेंगे लेकिन धीरे-धीरे विशेषज्ञ डायबिटीज चिकित्सकों को यहां बुलाया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि यहां निशुल्क चिकित्सा नहीं होगी लेकिन जो चिकित्सक कहीं और रोगी देखने के लिए 500 लेते थे तो वह यहां पर 200 या ढाई सौ के अंदर ही लेंगे!