भारतीय बैंकों का हजारों करोड़ लेकर विदेश फरार हो चुके भगोड़े विजय माल्या के खिलाफ सेबी ने बड़ी कार्रवाई की है. बाजार रेग्यूलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने किंगफिशर के मालिक विजया माल्या (Vijay Mallya) पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे 3 सालों के लिए मार्केट में किसी भी तरह के लेन-देन के लिए बैन कर दिया है. सेबी ने विजय माल्या पर तीन सालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. सेबी ने कहा कि विजय माल्या के सिक्योरिटीज मार्केट में एक्सेस पर रोक लगाई जाती है. सेबी ने माल्या के किसी भी तरह से यानी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर सिक्योरिटीज के खरीदने, बेचने या किसी भी प्रकार की डीलिंग करने या सिक्योरिटीज मार्केट के साथ किसी भी तरह के लेनदेन पर रोक लगा दी है.
Posted inDelhi