तोपचांची थाना क्षेत्र के लेदाटांड में रविवार को गेहूं से भरा ट्रक असंतुलित हो कर जीटी रोड में पलट गया. ट्रक में एसएफसी मार्का बेरा में गेहूं भरा हुआ है. घटना में ट्रक चालक मुन्ना महतो को हल्की-फुल्की चोट आई है. एनएच कर्मियों व ग्रामीणों के मदद से जख्मी चालक को तोपचांची प्रखंड के साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक काफी तेज गति से कोलकाता जा रही थी. अगला टायर ब्लास्ट हो जाने के
कारण ट्रक असंतुलित होकर सड़क में पलट गया. ट्रक में एसएफसी मार्का के बेरा में गेहूं लोड है. सभी गेहूं के बोरा को हाथ से पैक किया गया है. ट्रक में लोड गेहूं के बोरा विभिन्न राज्यों के एसएफसी मार्का का है. ट्रक में लोड गेहूं एसएफसी गोदाम का है या नहीं यह जांच के पता चल पाएगा. ट्रक चालक मुन्ना महतो ने बताया कि ट्रक में गेहूं बिहार के सोनबरसा से कोलकाता के गेहूं मिल के लिए जा रहे थे. लेकिन ट्रक में लोड एसएफसी मार्का के बेरा पर कुछ भी कहने से चालक बचता हुआ नजर आया. फिलहाल तोपचांची पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है.