सावन के दूसरे सोमवार को शिव की नगरी काशी भगवामय नजर आई। देर रात से ही काशी विश्वनाथ समेत तमाम शिवालयों पर भक्तों का जमावड़ा दिखा। इसके पूर्व वाराणसी के मंडलायुक्त ने कांवड़ियों और आम भक्तों पर पुष्पवर्षा की, इसमें मंदिर प्रशासन के लोग भी शामिल रहे। इस दौरान भक्तों को कोई कष्ट न हो, इसका भरपूर ध्यान रखा गया। लाइन रूकने पर दूसरी लाइन की व्यवस्था कर दी जा रही थी।
मंदिर में प्रवेश करने पर महिलाओं की लाइन अलग कर दी जा रही थी। बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लेकर पिछले सोमवार को ही सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी कर दिया था। इस बार भी जिला प्रशासन को उनका निर्देश प्राप्त हुआ था। कहा गया था कि शिवभक्तों की सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उनकी सेवा के लिए पुलिसकर्मी भी आगे आए।