किच्छा
राजू सहगल की रिपोर्ट
वांछित चरस तस्कर एक किलो चरस के साथ हुआ गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना पुलिस की टीम ने फरार चल रहे चरस तस्कर को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है, बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार 1 माह पूर्व 23 अगस्त को पुलभट्टा थाना पुलिस ने वीरेंद्र कोरंगा एवं नरेंद्र कोरंगा को 5 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था। चरस तस्कर मेजर सिंह का नाम सामने के आने के बाद पुलभट्टा थाना पुलिस लगातार मेजर सिंह की तलाश कर रही थी। पुलभट्टा थाना परिसर में एसपी सिटी मनोज कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जांच के दौरान कई और लोगों के नाम सामने आए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलभट्टा पुलिस के अनुसार जांच में यह बात सामने आई है कि उत्तराखंड के चंपावत में रहने वाला राम सिंह नाम का तस्कर पूरे कुमाऊं में चरस की तस्करी करता है और राम सिंह से चरस खरीदने के बाद स्थानीय तस्कर सितारगंज, हल्द्वानी, नानकमत्ता , चोरगलिया , कालाढूंगी, पंतनगर , लालकुआं , रुद्रपुर तथा किच्छा क्षेत्र में चरस की सप्लाई करते थे।