भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना सोमवार को पूल बी के दूसरे मुकाबले में अर्जेंटीना से होना है। पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से अपने अभियान की शुरुआत की है। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत आसान नहीं थी। एक समय चौथे क्वार्टर में स्कोर 2-2 से बराबरी पर था। अंतिम क्षणों में कप्तान हरमनप्रीत के पेनाल्टी स्ट्रोक पर किए गोल से जीत मिली। अर्जेंटीना के खिलाफ सोमवार को भी मुकाबला काफी कड़ा होने की संभावना है। दक्षिण अमेरिकी टीम विपक्षी खिलाड़ियों की कड़ी घेराबंदी करने के लिए जानी जाती है।
साथ ही उसका पावरगेम भी अच्छा है। ऐसे में भारतीय रक्षा पंक्ति को काफी मुस्तैदी की जरूरत पड़ेगी। कप्तान हरमनप्रीत, अमित रोहिदास और सुमित को गोलकीपर पीआर श्रीजेश के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी। भारत की मध्य पंक्ति में मनप्रीत और उप-कप्तान हार्दिक सिंह की भूमिका अहम होगी जबकि अग्रिम पंक्ति में मनदीप के साथ-साथ अभिषेक, गुरजंट और सुखजीत सिंह को गोल करने के अधिक प्रयास करने होंगे।