कैमूर जिले के भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत के दरमियान बताया कि वे जात की नहीं जमात की राजनीति करते हैं और आज के जो नेता हैं वो जात और संप्रदाय की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि आज लोग अपनी समस्याओं को लेकर परेशान हैं लेकिन कोई नेता उनका सुनने वाला नहीं है अधिकारी मनमाने हो गए हैं अपसर शाही चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि मैं लगातार लोगों के बीच रहा हूं और आगे भी रहूंगा मेरी जाति का भभुआ विधानसभा में महज 14 000 वोट है लेकिन भगवान रुपी जनता ने मुझे विधायक बनाने का काम किया। इससे समझना चाहिए कि रामचंद्र यादव
एक जात नहीं जमात की राजनीति करते हैं। राजनीतिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा कि अब जो राजनीति हो रही है वह झूठे वादे जात और संप्रदाय की राजनीति हो गई है। चुनाव जीतने के बाद कोई किसी के सुख-दुख में शामिल तक नहीं हो रहा है नहीं जनता की समस्या को लेकर कोई आवाज उठा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं भभुआ ही नहीं पूरे कैमूर जिले में कहीं भी कोई समस्या कोई परेशानी कोई मुसीबत होती है तो वहां पहुंचता हूं और पहुंच कर यथासंभव लोगों का सहयोग करने का प्रयास करता हूं। आगे उन्होंने बताया कि 2025 में विधानसभा का चुनाव होना है भगवान रूपी जनता का आशीर्वाद मिला तो लोगों की सेवा करके दिखा दूंगा की राजनीति क्या होती है। आगे भी जब मैं 5 वर्ष तक विधायक रहा तो एक-एक व्यक्ति का सेवा किया सबके दुख दुख सुख में सम्मिलित रहा और क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास करता रहा।