यूपीएससी की कोचिंग कराने वाले राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने से अपने तीन साथियों को खो देने से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने दिनभर प्रदर्शन किया। वे दिल्ली की शिक्षा व पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी और महापौर शैली ओबेराय को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। पहले ओल्ड राजेंद्र नगर के सतपाल भाटिया मार्ग पर प्रदर्शन चला। एमसीडी हाय-हाय जैसे नारे लगा रहे छात्र बाद में जब मंत्री नहीं पहुंचीं तो आक्रोशित छात्रों ने करोलबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे पूसा रोड को जाम कर दिया।
इसमें बड़ी संख्या में डीयू और जेएनयू के छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे। न्याय चाहिए, छात्रों का जीवन मैटर करता है, यह हादसा नहीं हत्या है, एमसीडी हाय-हाय जैसे नारे लग रहे थे और पोस्टर लहराए जा रहे थे। देर शाम पुलिस उन्हें समझा बुझाकर पूसा रोड से हटाया। कुछ छात्र फिर भी सड़क जाम की कोशिश करते रहे तो उन्हें हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया। इसके बाद छात्र फिर सतपाल भाटिया मार्ग पर जम गए।