रानीगंज
जाहिद अनवर की रिपोर्ट
ओवरहेड तार टूटकर ट्रेन पर गिरा
यात्रियों के बीच मचा हड़कंप
डाउन जम्मू तवी एक्सप्रेस आज जब रानीगंज स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म से दोपहर 2:15 पर खुली तो कुछ देर चलने के बाद ही ओवरहेड तार टूटकर ट्रेन पर गिर गया! जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई उनको ऐसा लगा कि अचानक ट्रेन बड़ी तेजी से हिलने लगी कुछ को तो ऐसा लगा कि ट्रेन में आग लग सकती है, इस घटना के कारण ट्रेन का परिचालन रुक गया, घटना की जानकारी प्राप्त होते ही रानीगंज रेलवे स्टेशन मैनेजर अमित कुमार शर्मा ने कहा कि डाउन जम्मू तवी एक्सप्रेस रानीगंज के प्लेटफार्म नंबर 4 से कोलकाता के लिए खुली थी! लेकिन अचानक ओवरहेड तार ट्रेन के ऊपर टूट कर गिर गया जिससे एक दुर्घटना घटी हालांकि उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ लेकिन ट्रेन का परिचालन रुक गया है। उन्होंने बताया कि तुरंत तार की मरम्मत के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है और बहुत जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी हालांकि जब हमने उस ट्रेन में सफर कर रहे कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि जब वह तार ट्रेन पर टूट कर गिरा था तब ऐसा लगा कि मानो ट्रेन बहुत जोर से कांप रही थी और उनको 1 मिनट के लिए ऐसा भी लगा कि ट्रेन में आग भी लग सकती है, वहीं एक अन्य यात्री ने रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर नाराजगी जताई और कहा कि जिस गति से किरायों में वृद्धि की जा रही है वैसी सुविधाएं रेलवे अपने यात्रियों को नहीं दे रही!