वो घड़ी आ ही गई जिसका हर भारतीय को इंतजार था। पेरिस ओलंपिक के दूसरे ही दिन भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया।पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भारत को पहला पदक दिलाया। दूसरे दिन विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। मनु भाकर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं,
जिन्होंने ओलंपिक शूटिंग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए। शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनु भाकर भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने 2020 ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था, लेकिन तब वह सातवें स्थान पर रहीं थीं। इस बार उन्होंने शानदार वापसी की और मेडल अपने नाम किया। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में ये भारत का पहला मेडल है। पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन ही मनु भाकर ने ये कारनामा कर दिखाया है।