कैमूर जिले के भगवानपुर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारियों के ऊपर आय जाति निवास निर्गत करने के लिए पैसा लेने का सरैया पंचायत के मुखिया उमेश दुबे ने आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके ही पंचायत के एक व्यक्ति परिमार्जन के लिए 3 महीने से आवेदन किए हुए थे इसके बाद भी उनका परिमार्जन नहीं हुआ जब हम लोग अंचल कार्यालय पहुंचे और राजस्व कर्मचारी को फोन लगाये तो फोन नहीं उठाए। इसके बाद थोड़ी देर में जब राजस्व कर्मचारी आए तो उनसे पूछा गया कि आपको टेलीफोन किया जा रहा है
और आप टेलीफोन भी नहीं उठा रहे हैं दूसरी तरफ आप लोग काम को लंबे समय तक लटका कर रखते हैं इसका क्या वजह है। इस पर उन्होंने साथ में गए हुए ग्रामीण से उलझ गए और गाली गलौज करने लगे और बोलने लगे कि आप भगवान है क्या कि मैं आपका फोन उठाओ जिसे हम लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया और इस बात की शिकायत अंचल अधिकारी भगवानपुर से की गई। इसके बाद मामला शांत हुआ। उन्होंने जिला अधिकारी कैमूर से गुहार लगाया है कि अंचल कार्यालय में आय जाति और निवास जैसे छोटे-मोटे कार्यों के लिए राजस्व कर्मचारियों के द्वारा एक सौ – दो, चार हजार रुपए की मांग की जा रही है उस पर लगाम लगाया जाए और कर्मचारी अभद्र व्यवहार कर रहे हैं यह बर्दाश्त के बाहर है यदि आंचल कर्मियों द्वारा इसमें सुधार नहीं लायां जाता हैं तो हम सभी प्रखंड व जिला मुखिया संघ के अगुवाई में आगे इसके बिरोध में बड़ा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा।