सावन के दूसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सिंगल लाइन की व्यवस्था रहेगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हर 50 मीटर पर बैरिकेडिंग व कैंची बैरियर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही प्रवेश और निकास की व्यवस्था पहले सावन की तरह ही रहेगी। यह निर्णय शनिवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। शनिवार को सावन के दूसरे सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के साथ ही भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बोर्ड रुम में बैठक हुई। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सावन के पहले सोमवार की तरह दर्शनार्थियों के लिए दर्शन व्यवस्था लागू रहेगी।
Posted inDelhi