
हरियाणा के सिरसा के जिस ऐलनाबाद में आज तक कोई खेल स्टेडियम नहीं बना है, वहां की बेटी रविवार को पेरिस ओलंपिक में पदक के लिए निशाना साधेगी। पेरिस ओलंपिक में तीरदांजी के टीम इवेंट में भजन कौर रविवार को एक बजे टीम क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। भजन कौर से पूरे देश को मेडल की आस है। टीम इवेंट में उनको मात्र दो मैच जीतने हैं, इसके बाद उनका पदक पक्का हो जाएगा। भजन कौर के लिए सोशल मीडिया पर भी जीत की कामना की जा रही है। उसने 2023 में चीन में एशियाई खेलों में कांस्य, सीनियर नेशनल गेम्स में स्वर्ण व इसी साल हुई यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण और 2022 के एशिया कप में दो स्वर्ण जीते हैं।