फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक लेटेस्ट एआई मॉडल को पेश किया है, जिसका नाम Llama 3.1 है. इस ऐलान में सबसे बड़ी बात यह है कि यह नया मॉडल अब तक का सबसे एडवांस ओपन सोर्स मॉडल है. यह Meta द्वारा तैयार किया गया अब तक का सबसे विकसित किया गया मॉडल है. Meta अब ऐसी पॉजिशन पर आ गया है, जहां मेटा खुद को गूगल, अमेज़न और एआई को लेकर काम करने वाले अन्य स्टार्टअप जैसे चैटजीपीटी मेकर ओपनएआई के बीच में खड़ा देख रहा है.
कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने यह ऐलान इंस्टाग्राम पर वीडियो की मदद से किया है. उन्होंने कहा कि हम एक अन्य बड़ा एआई रिलीज करने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे ट्रैक पर है, जहां इस साल के अंत तक हमारे एआई असिस्टेंट का इस्तेमाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया है कि करोड़ो लोग डेली उनके एआई का इस्तेमाल करते हैं. मेटा सीईओ ने बताया है कि एआई मॉडल को जल्द ही और भी देशों के लिए जारी किया जाएगा.