केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने शनिवार को एक बड़ा बयान दिया। सिंधिया ने कहा कि अगले 12 महीनों के लक्ष्य के भीतर देश के गांवों में टेलीकॉम कनेक्टिविटी कवरेज को सौ फीसदी कर दिया जाएगा। केंद्रीय दूरसंचार और नोर्थ ईस्टर्न रीजन विकास मंत्री सिंधिया ने कहा कि मंत्रीमंडल ने इसके लिए एक विशेष फंड को मंजूरी दे दी है। कार्य की प्रगति को हर हफ्ते मॉनिटरिंग करने का उद्देश्य रखा गया है। सिंधिया ने कहा, ‘देश के प्रधानमंत्री इस काम को सौ फीसदी पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने देश के लगभग 24000 गावों की पहचान की है, जहां पर टेलीकॉम कनेक्शन की सख्त जरूरत है।’
सिंधिया ने कहा कि सरकार पहले से ही सभी गांवों के लिए एक खास स्कीम को रोलआउट कर चुकी है, इस मकसद को पूरा करने के लिए फंड भी जारी कर दिया गया है। मंत्री ने आगे कहा कि उत्तरपूर्व के राज्यों के गांवों में बेहतर टेलीकॉम कनेक्टिविटी देने के लिए खास तरह की रणनीतियां तैयार की जा रही हैं। इन नीतियों को लागू करने के बाद काफी सुधार देखा जा सकता है।