ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से हुई तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन छात्रों की मौत के बाद छात्र दिल्ली सरकार और एमसीडी की लापरवाही के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना को सरकार की पूरी तरह से लापरवाही बताते हुए एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि एमसीडी कहती है कि यह एक आपदा है लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से लापरवाही है। आधे घंटे की बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है। मेरे मकान मालिक ने बताया कि वह पिछले 10-12 दिनों से पार्षद से नाली साफ कराने की मांग कर रहे थे।
जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए- छात्र यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक दूसरे एक छात्र ने कहा, “हमारी मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यहां बेसमेंट में खुली ये सभी चीजें अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं और सुरक्षा के भी कोई उपाय नहीं हैं इसलिए इन सभी चीजों को रोका जाना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए।”