राघोपुर थाना इलाके के राधनागर गांव स्थित अंडा फैक्ट्री के सस्टॉफ के द्वारा फैक्ट्री के मालिक सह एक पत्रिका के पत्रकार महाशंकर की बेरहमी से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बेलचा से सिर पर कई वार कर महाशंकर को गंभीर रूप घायल कर दिया, जिसकी इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक महाशंकर पाठक राघोपुर प्रखंड के हुलास गांव के निवासी हैं। परिजनों ने बताया गया की आज सुबह महाशंकर गांव के पास ही स्थित अपने पोल्ट्री फार्म गए थे। जहां पोल्ट्री फार्म में उसका स्टाफ बेतिया निवासी गुड्डू और गुड्डू की पत्नी थी। आरोप है कि वहीं किसी बात को लेकर उक्त स्टाफ ने बंद कमरे में महाशंकर की बेरहमी से धारदार हथियार से प्रहार कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद उसे मरा हुआ समझकर बेतिया निवासी स्टाफ गुड्डू और उसकी पत्नी वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी तब लोगों को हुई जब पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक अन्य मजदूर रामू सादा पोल्ट्री फार्म पहुंचे। वहां रामू काफी देर इंतजार किया तो कोई नहीं मिला जिसके बाद वह पोल्ट्री फार्म के अंदर झांका तो देख कर दंग रह गए। अंदर महाशंकार लहूलुहान पड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने गांव के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने गंभीर रूप से घायल लहूलुहान महासंकर को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया महासंकर को विराटनगर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
Posted inBihar