बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के हाउस फायरिंग केस में अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की एक विशेष अदालत ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया है. इसके अलावा, रोहित गोदारा नाम के एक शख्स के खिलाफ भी एक वारंट जारी किया गया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही कथित सदस्य है.
इस महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस की ओर से इस मामले से संबंधित चार्जशीट में नामजद किए जाने के बाद से ही अनमोल और रोहित दोनों फरार हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामलों के विशेष न्यायाधीश बी डी शेलके ने अनमोल और रोहित के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. वहीं, पुलिस अब इन दोनों की खोज में लगी हुई है और दोनों के मिलते हैं उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.