धनबाद, 26 जुलाई मार्क्सवादी समन्वय समिति जिला कमेटी ने आज 15 सूत्री मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया l धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान ने की एवं संचालन गणेश महतो ने किया l धरना में मुख्य रूप से मासस केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो एवं मायुमो केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी उपस्थित थे l धरना को संबोधित करते हुए मासस केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान आज भुखमरी के कगार पर खड़ा है l सरकार की जुमलेबाजी ने पूरा कोयलांचल बेरोजगारी का दंश झेल रहा है l औसतन झारखंड में कम बारिश होने के कारण सूखा के चपेट में हैं l सरकार अविलंब झारखंड को सूखा क्षेत्र घोषित करे एंव किसानो की ऋण माफ़ करे l बलियापुर प्रखंड क्षेत्र में हर घर नल योजना के तहत जलापूर्ति योजना में संवेदक की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है l
इसकी उच्च स्तरीय जांच कर संवेदक पर कड़ी करवाई करे एंव जलापूर्ति योजना को शीघ्र प्रारम्भ करे l धनबाद सदर प्रखंड के ढोकरा पंचायत को बलियापुर प्रखंड में अविलंब शामिल करें जिससे इस पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण विकाश योजनाओं की सुविधा के लिए 20 से 25 किलोमीटर दूर जाना नहीं पड़े l मायुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी ने कहा की झारखंड के अन्य विश्वविद्यालय की तरह बी बी एम के यु में भी अंगीभूत महाविद्यालय में इंटर की पढ़ाई चालू करें l जिससे स्थानीय छात्रों को लाभ मिल पाये l साथ ही धनबाद जिले में नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l इस समस्या का निराकरण अविलंब करें l l मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान ने कहा कि पूरे जिले में बी सी सी एल, हर्ल समेत सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 75% स्थानिय को काम की गारंटी दी जाए एंव कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करें l अन्यथा जोरदार आंदोलन होगा l धरना के बाद उपायुक्त, धनबाद को एक मांग पत्र सौपा प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से