बलौदाबाजार__प्रसंग श्रीवास्तव नेशनल गेम्स के लिए हुए चयनित

रतनपुर एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बोदरी बिलासपुर के होनहार स्विमिंग खिलाड़ी प्रसंग श्रीवास्तव का चयन नेशनल गेम्स 2022 के लिए छत्तीसगढ़ की स्विमिंग टीम में हुवा है इस संबंध में जानकारी देते हुवे महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि प्रसंग श्रीवास्तव एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बिलासपुर में बी काम फाइनल का छात्र है और उनका चयन 36वे नेशनल गेम्स 2022 के लिए हुवा है नेशनल गेम्स 2 से 8 अक्टूबर 2022 तक गुजरात के राजकोट के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्विमिंग पूल में आयोजित होगा, स्विमिंग में छत्तीसगढ़ से एलसीआई टी कालेज के बी कॉम फाइनल के छात्र प्रसंग श्रीवास्तव को अपने तीन इवेंट्स 50 मीटर,100 मीटर और 200 मीटर बटर फ्लाई में नेशनल गेम्स के लिए चयन किया गया है। प्रसंग श्रीवास्तव नेशनल गेम्स खेलने के लिए 30 सितम्बर को रायपुर से राजकोट के लिए प्रस्थान करेंगे, इनके चयन होने पर महाविद्यालय संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन,उप संस्था प्रमुख अंकित जैन,टी एस चैयरमेन उपकार राय,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उप प्राचार्य अभिनव पाल , इंजीनियरिंग विभाग प्राचार्य डॉ.श्रुति राठौर,उप प्राचार्य शुभी श्रीवास्तव आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *