इस महीने की शुरुआत में टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और Vi ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी. प्राइवेट कंपनियों के इस ऐलान के बाद लोगों को इकलौता सहारा BSNL दिखने लगा और लोग जमकर इस कंपनी के नंबर पर पोर्ट कराने लगे. अब BSNL की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी यह आ रही है कि कंपनी इस साल के अंत तक पूरे देश में 4G सर्विस शुरू कर देगी. इसके साथ ही अगले साल 5जी सर्विस भी लॉन्च कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSNL के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह बताया गया है कि चार मेट्रों शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 4G साइट्स शुरू हो गई हैं. इसके अलावा जयपुर, रायपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, और चंडीगढ़ में भी 4जी साइट्स इंस्टॉल हो चुकी हैं. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में BSNL अपने बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशंस में से ज्यादातर को 4G साइट्स में तब्दील करने का प्रयास कर रही है.