झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में अच्छी खासी बारिश देखी गई. हालांकि, दोपहर में हल्की धूप जरूर खिली. लेकिन फिर शाम होते-होते बारिश से मौसम सुहाना हो गया. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री गोड्डा व सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री चाईबासा में दर्ज की गई.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया मानसून पूरी तरह राज्य में सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी फिलहाल देखा जा रहा है. साउथ ईस्ट मानसून का असर फिलहाल आने वाले दो-तीन दिन तक ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान लोगों को खासकर वज्रपात से सचेत रहने की जरूरत है.