झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ,समाहरणालय संवर्ग ,झारखंड के द्वारा 22 जुलाई से,धनबाद के barwadda स्थित समाहरणालय के गेट पर नौ सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। नौ सूत्री मांगों में वेतन बढ़ोतरी,पद सृजन,प्रोन्नति हेतु कालावधि घटाने,पदनाम में परिवर्तन,चतुर्वर्गीय कर्मचारियों की योग्यता एवं वरीयता के आधार पर स्थायीकरण सीमित,प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित शर्त,एवं उम्र सीमा को समाप्त करने,आउटसोर्सिंग के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा राज्य सरकार के अधीन करने जैसी मांगे प्रमुख है । प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के समाहरणालय से
Posted inJharkhand