विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है।बता दें की एक व्यक्ति को बिना कनेक्शन के बकायेदार बनाने के बाद बकाए में कनेक्शन काट कर 15 हजार रूपये की नोटिस थमा दी गई।तो वही पीड़ित व्यक्ति ने विद्युत विभाग की इस करामात की शिकायत एसडीएम महावन से की है। बताते चलें की महावन तहसील की ग्राम पंचायत हयातपुर के गांव नगला खुटिया निवासी मुकेश साइकिल पंचर की दुकान पर अपने परिवार की गुजर-बसर कर रहे हैं।तो वही विद्युत विभाग ने मुकेश के हाथ में 15386 रुपये की बिजली का बिल थमा दी गई।जिसे देख मुकेश के पैरों तले जमीन खिसक गई।बता दें की मुकेश ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहा कि उन्होंने कभी बिजली की कनेक्शन नहीं ली।साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बकाए का नोटिस थमाते हुए मुकेश से जल्द ही बिल का भुगतान न करने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई।बताते चले की मुकेश ने बताया कि बिजली कर्मचारियों ने आधा बिल देकर नोटिस को रफा-दफा करने की बात कही थी। पीड़ित अपनी इस समस्या को लेकर लक्ष्मीनगर बिजली घर पहुंचा तो वहां उसकी बात सुनने के बजाय बिल जमा करने को कह टरका दिया।साथ ही बिजली विभाग उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है।आपको बता दें की समाधान दिवस से भी संबंधित अधिकारियों को शिकायत का निस्तारण करने की बात की गई।लेकिन अभी तक कनेक्शन के बिल का भुगतान करने की समस्या का समाधान नहीं हुआ।
Posted inuttarpradesh