आज भी हमारे समाज में नृत्य संगीत को उतना ही महत्व दिया जाता है कि हमारा कोई भी समारोह नृत्य के बिना संपूर्ण नहीं होता, भारत के विविध शास्त्रीय नृत्यों की अनवरत शिष्य परंपराएं हमारी इस सांस्कृतिक विरासत की धारा को लगातार पीढ़ी दर पीढ़ी प्रवाहित करती हैं। शरीर को आरोग्य रखने के लिए आज भी नृत्य कला का प्रयोग किया जाता है। उक्त उदगार यूथ क्लब समिति एवं नवयुवक गणेश उत्सव समिति कसडोल नगर के तत्वाधान में आयोजित इनटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा डांस प्रतियोगिता में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया। अग्रवाल जी का कसडोल नगर पहुंचने पर समिति के सदस्यों एवं नागरिकों द्वारा आतिशबाजी एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया,उनके द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.. आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी, अध्यक्षता जिला पंचायत के सदस्य श्री नवीन मिश्रा, भाजपा के मंत्री श्रीमती श्याम बाई साहू, जिला भाजपा के मंत्री श्री राजकुमार साहू समिति के सदस्य सहित भारी संख्या में कसडोल नगर के नागरिकगण, महिलाएं, समिति के सदस्यगण युवागण उपस्थित थे।
Posted inchattisgarh