तोपचांची थाना क्षेत्र के तेलोडीह गाँव के सैंकड़ो ग्रामीण महिलाओं ने गांव में स्थित मुर्गी फेक्ट्री से निकलने वाले दुर्गंध से तंग आकर तोपचांची थाने के मुख्य द्वार पर बिरोध प्रदर्शन किया . ग्रामीणों की मांग है कि तेलोडीह गाँव स्थित मुर्गी फेक्ट्री को बंद किया जाए , क्योंकि मुर्गी फेक्ट्री से निकलने वाले दुर्गंध से गाँव वालों का जीना मुश्किल हो गया है ,
साथ ही मुर्गी फेक्ट्री से निकलने वाले कचरे को कतरी नदी में बहाए जाने के कारण कतरी नदी भी दूषित हो गई है , कतरी नदी का पानी पीने लायक नही रह गया है. इधर मुर्गी फेक्ट्री संचालक बीरबल मंडल ने बताया कि सरकार के मापदंडों के अनुसार मैं काम कर रहा हूँ , सारा आरोप गलत है