सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। LIC के शेयरों ने सोमवार को बीएसई पर 1,178.60 रुपये का नया ऑल टाइम हाई बनाया। इससे पहले एलआईसी का ऑल टाइम हाई 1,175 प्रति शेयर था, जो इसने 9 फरवरी को बनाया था।
आज एलआईसी के शेयरों में करीब ढाई फीसदी का उछाल आया। इसकी बदौलत सरकारी बीमा कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.48 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। अब एलआईसी भारत की आठवीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी हो गई है। अगर कुल सरकारी कंपनियों की बात करें, तो यह State Bank of India के बाद दूसरे स्थान पर आ गई।अगर बाकी इंश्योरेंस कंपनियों की बात करें, तो इस साल की शुरुआत सिर्फ ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd ही एलआईसी के आसपास दिखती है, जिसने 32.93 फीसदी का रिटर्न दिया है। HDFC Life Insurance Company Ltd का स्टॉक 6.31 बढ़ा है। SBI Life Insurance Company Ltd के शेयरों में 18.66 फीसदी की तेजी आई है।